Tue, Dec 24, 2024 | Updated 09:08 IST
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव से हो रहे युवाओं के सपने साकारः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Nov 05, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक बुलायी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव से युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। दिसंबर माह में प्रस्तावित तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में भी हजारों युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओें को रोजगार देने के संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के लिए पारदर्शी एवं समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित कर रही है। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 बजट की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर लंबित विकास कार्यों के लिए कलक्टर्स जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर जमीन आवंटन सुनिश्चित करवाएं।