VO PKG: पर्यावरण के लिए बड़ा कदम: सूरत में देश का पहला सौर ऊर्जा आधारित ईवी डिपो
Apr 13, 2025
गुजरात के सूरत में देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित बस चार्जिंग प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जो ग्रीन एनर्जी मिशन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। अलथान स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपो अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलता है। इसमें 100 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो प्रतिदिन 400–450 यूनिट स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। खास बात यह है कि 28 पुरानी बैटरियों (224 किलोवाट-घंटा क्षमता) को दोबारा इस्तेमाल कर "वेस्ट टू बेस्ट" मॉडल अपनाया गया है। यह पहल सूरत की सतत विकास, नवाचार और हरित परिवहन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।