VO PKG: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
Mar 24, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर आमजन की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को मौके पर ही उनका त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई कार्यकम में प्रदेश के दूर-दराज से विभिन्न संगठनों के लोग अपनी समस्याऐं लेकर पहुंचे थे जिनसे मुख्यमंत्री ने आत्मीयता के साथ मुलाकात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समय समय पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर सीधे लोगों से मिलते रहते हैं] ताकि सीधे राज्यवासियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निपटारा किया जा सके।