विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुलाई समीक्षा बैठक

Mar 20, 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों की परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2024.25 में विभागवार निर्धारित की गई राशि का नियमानुसार एवं समुचित व्यय सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए बजट घोषणाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोककल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाए है] ताकि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं] नीतियों और कार्यक्रमों का सुगमता एवं तत्परता से लाभ मिल सकें। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण सुनिश्चित किया जाए।