Wed, Jan 08, 2025 | Updated 07:14 IST
नए आपराधिक कानूनों के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
Jan 07, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर नए आपराधिक कानूनों के संबंध में गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों का प्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने और जनता को भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नए कानूनों को लागू करने में आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आमजन को नए कानूनों की जानकारी देने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है। राज्य की 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं के माध्यम से नए कानूनों की जानकारी दी गई है। प्रदेश में महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के बारे में पुस्तकें तैयार करवाकर वितरित की गई है। राजस्थान पुलिस की राजकॉप एप्लीकेशन में भी नए कानूनों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। सोशल मीडिया और पंपलेट और पोस्टर के माध्यम से इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।