राजस्थान को मिले 100 नए फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल

Oct 05, 2023

Jaipur (Rajasthan), October 5 (ANI): राजस्थान में कानून-व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में 100 फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन राज्य में विभिन्न जिलों के पुलिस बेड़े में शामिल किए जायेंगें। इन सभी वाहनों को आधुनिक मोबाईल डाटा टर्मिनल] कैमरा] एनवीआर] वायरलेस सेट] जीपीएस पब्लिक एड्रेस सिस्टम] फर्स्ट एड बॉक्स] स्ट्रेचर] हेलमेट एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों से लैस किया गया है। ये वाहन कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर्स में ईआरएस डायल 112 से जुड़े रहेगें और इनकी वास्तविक लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकेगा। आपातकालीन स्थिति में आमजन द्वारा डायल 112 पर की गई सभी कॉल्स को नजदीकी एफआरवी को ट्रांसफर की जाएगी। इससे उन्हें त्वरित सहायता मिलेगी और अपराधों की बेहतर रोकथाम भी सुनिश्चित हो सकेगी।